बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shayer Munawwar Rana
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (16:02 IST)

शायर मुनव्वर राना अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने कहा हालत स्थिर

शायर मुनव्वर राना अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने कहा हालत स्थिर - Shayer Munawwar Rana
लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना को सीने में दर्द की शिकायत के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। राना के सीने में मंगलवार देर रात अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद परिवारजनों ने उन्हें एसजीपीआई में भर्ती कराया।


उन्हें कॉर्डियोलॉजी वॉर्ड में रखा गया है। संजय गांधी पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रो. सुदीप कुमार ने बुधवार को को बताया कि राना की मेडिकल जांच की गई है। रिपोर्ट से पता चला है कि उनके रक्त में शर्करा का स्तर (ब्लड शुगर) बहुत बढ़ गया है। उनकी किडनी में भी सूजन है।

कुमार ने बताया कि इन्हीं कारणों से उनके सीने में दर्द उठा था। राना की हालत अब स्थिर है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। अभी उनके कुछ और टेस्ट किए जाने हैं। उर्दू शायरी की दुनिया का बड़ा नाम 65 वर्षीय मुनव्वर राना पहले भी बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
प्रशांत भूषण को महंगा पड़ा सीबीआई मामले पर ट्‍वीट, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस