मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. shashi tharoor tweet on PM Modi beard look
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (07:31 IST)

पीएम मोदी की दाढ़ी का शशि थरूर ने उड़ाया मजाक, मच गया बवाल

पीएम मोदी की दाढ़ी का शशि थरूर ने उड़ाया मजाक, मच गया बवाल - shashi tharoor tweet on PM Modi beard look
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी का मजाक उड़ाते हुए इसकी तुलना भारत की जीडीपी के साल 2017 से 20 तक के आंकड़ों से कर दी। ट्वीट पर बवाल मच गया और फिर केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के साथ ट्विटर पर थरूर की रोमांचक बहस हुई।
शशि थरूर ने ट्‍विटर पर एक मीम साझा किया है। इसमें उनकी दाढ़ी अलग-अलग साइज में दिख रही हैं। एक ग्राफिक्स के साथ यह ट्वीट किया गया। ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी, जो कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 रह गई है। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने लिखा है, 'इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने।'
 
ट्‍विटर ने जहां कुछ लोगों ने शशि थरूर का समर्थन किया, वहीं कुछ लोगों ने थरूर से ही सुनंदा पुष्कर से जुड़े सवाल भी पूछ लिए।

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने बुधवार को शशि थरूर के उस ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी का मजाक उड़ाया था। इस पर थरूर ने जवाब दिया कि संघियों में हास्य बोध न होना एक पुरानी समस्या है।
 
मुरलीधरन ने ट्वीट किया, 'जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर। मैं आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल में आपकी व्यवस्था करवा दूंगा। अपनी बीमारी से जल्दी ठीक हो जाइये।'
 
इसके जवाब में थरूर ने लिखा, 'मैं आश्वस्त हूं कि मेरी जो भी बीमारी है उसका इलाज संभव है लेकिन आपके जैसे संघियों में हास्य बोध न होना एक पुरानी बीमारी है। और इसके लिए आयुष्मान भारत के तहत भी कोई इलाज नहीं है।'
ये भी पढ़ें
गुजरात में रोज 2 हत्याएं, 4 बलात्कार और 6 अपहरण...