गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor said that the government should issue stapled visas for the people of Tibet
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (01:46 IST)

तिब्बत के लोगों के लिए नत्थी वीजा जारी करे सरकार : शशि थरूर

Shashi Tharoor
Shashi Tharoor demands stapled visa : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किए जाने की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार को भी यहां आने वाले तिब्बत के हर व्यक्ति के लिए नत्थी वीजा जारी करना चाहिए।
 
उन्होंने यह भी कहा कि भारत को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि जब तक तिब्बत और भारत के बीच विवादित सीमा का समाधान नहीं हो जाता, तब तक तिब्बतवासियों को नत्थी वीजा ही जारी किया जाएगा। भारत सरकार ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किए जाने को गुरुवार को अस्वीकार्य बताया था और कहा था कि वह ऐसे कदमों का समुचित उत्तर देने का अधिकार रखता है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत पहले ही इस मामले पर चीनी पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज करा चुका है और भारतीय नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था में अधिवास या जातीयता के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
 
थरूर ने ट्वीट किया, अब बहुत हो गया। अपने खिलाड़ियों और चीनी वीज़ा चाहने वाले हर दूसरे अरुणाचलवासी को निराश करने की बजाय, हमें तिब्बत से भारतीय वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्वयं नत्थी वीज़ा जारी करना शुरू करना चाहिए। हमें यह भी कहना चाहिए कि जब तक तिब्बत और भारत के बीच विवादित सीमा का समाधान नहीं हो जाता, हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)