गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor's controversial statement, Congress
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (15:34 IST)

थरूर के बयान को खारिज कर कांग्रेस ने कहा, भारत कभी नहीं बन सकता पाकिस्तान

थरूर के बयान को खारिज कर कांग्रेस ने कहा, भारत कभी नहीं बन सकता पाकिस्तान - Shashi Tharoor's controversial statement, Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने नेता शशि थरूर के उस बयान को गुरुवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी के फिर से चुनाव जीतने पर भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। पार्टी ने यह भी कहा कि भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता।


कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि सरकारें आती-जाती रहें, लेकिन यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता। भारत एक बहुभाषी और बहुधर्मी देश है। उन्होंने कहा, मैं इस मंच से कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के बयान देने हैं।

शेरगिल ने कहा, चाहे भाजपा अपने नेताओं के विवादित बयानों पर चुप्पी साध ले, चाहे भाजपा आईएसआई को भारत बुलाए, चाहे भाजपा जम्मू-कश्मीर के चुनाव के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करे, चाहे भाजपा के मंत्री अपराधियों को हार पहनाकर इस देश के संविधान को हरा दें, लेकिन हमें बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए।

खबरों के मुताबिक, थरूर ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर 2019 में जीतती है, तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर अग्रसर होगा जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने बढ़ाई कर मामलों में अपील दायर करने की मौद्रिक सीमा