शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor comment on PM Modi beard
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (10:43 IST)

शशि थरूर ने सीखा नया शब्द, पीएम मोदी की दाढ़ी पर किया कमेंट

शशि थरूर ने सीखा नया शब्द, पीएम मोदी की दाढ़ी पर किया कमेंट - Shashi Tharoor comment on PM Modi beard
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी अंग्रेजी की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही उन्होंने एक नया शब्द Pogonotrophy सीखा है। इसका अर्थ दाढ़ी बढ़ाना होता है। उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए पीएम मोदी का उदाहरण दिया।
 
दरअसल शशि थरूर से डॉ. प्रिया आनंद नामक एक यूजर ने कहा था, 'मैं एक नया शब्द सीखने का इंतज़ार कर रही हूं।' इस पर शशि थरूर ने जवाब दिया, 'मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रतिन रॉय ने मुझे नया शब्द 'Pogonotrophy' सिखाया है, जिसका मतलब दाढ़ी बढ़ाना होता है।' थरूर ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महामारी के दौरान दाढ़ी बढ़ाते रहे।'
 
इस पहले भी थरूर पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी पर कमेंट कर चुके हैं। उन्होंने 3 मार्च को ट्विटर पर देश की जीडीपी की तुलना पीएम मोदी की दाढ़ी से की थी।
 
थरुर ने साल 2017 से 2019-20 तक के आंकड़े दिखाते हुए जीडीपी के आंकड़ों के साथ पीएम मोदी की पांच तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी की दाढ़ी का साइज अलग-अलग है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ लिखा था, 'इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने।' 
ये भी पढ़ें
20 साल बाद अमेरिका ने छोड़ा बगराम एयरफील्ड