शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor defamation suit against Arnab Goswami
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 27 मई 2017 (08:15 IST)

थरूर ने अर्णब, रिपब्लिक टीवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

थरूर ने अर्णब, रिपब्लिक टीवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया - Shashi Tharoor defamation suit against Arnab Goswami
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्णब गोस्वामी और हाल ही में शुरू हुए उनके न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। 
 
थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी खबर के प्रसारण के दौरान उनके खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणियों के लिए 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की याचिका में मांग की।
 
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने उच्च न्यायालय से यह अनुरोध भी किया कि जब तक दिल्ली पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाए, चैनल पर उनकी पत्नी की मौत से संबंधित किसी शो का प्रसारण नहीं हो।
 
कांग्रेस नेता ने अपनी याचिका में अर्णब गोस्वामी के अलावा टीवी चैनल की स्वामी कंपनी आर्ग आउटलियर मीडिया एशियानेट न्यूज प्रालि को भी पक्ष बनाया है। उन्होंने 8 से 13 मई के बीच खबरों के प्रसारण का जिक्र किया, जब टीवी चैनल ने उनकी पत्नी की मौत से संबंधित मामले में खुलासा करने का दावा किया था।
 
वकीलों मुहम्मद अली खान और गौरव गुप्ता के जरिए दाखिल याचिका में खबर की निंदा की गई और दावा किया गया कि रिकॉर्डिंग को सनसनीखेज तरीके से जारी किया गया और उनके सार्वजनिक जीवन तथा उनकी छवि को नुकसान पहुंचाकर विवाद खड़ा किया गया।
 
याचिका में कहा गया है कि कथित पर्दाफाश का मकसद दर्शकों में यह विश्वास पैदा करना था कि पीड़ित की हत्या या तो वादी (थरूर) ने की या उनके इशारे पर हत्या की गई। इसमें कहा गया है कि इस प्रकार के प्रसारण से पीड़ित की मौत के मामले में चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके जवाब में गोस्वामी ने आरोप लगाया कि थरूर उनके चैनल को सुनंदा पुष्कर मामले में सच पता लगाने से रोकना चाहते हैं।
 
उन्होंने मुबंई में कहा कि मेरा जवाब यह है कि यह बड़ी चिंता की बात है कि थरूर एक टीवी चैनल को यह सच पता लगाने से रोकना चाहते हैं कि उनकी पत्नी की हत्या किसने की। (भाषा)