गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar attacks Modi government on demonetisation
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (07:53 IST)

शरद पवार का हमला, सहकारी बैंकों को पैसे नहीं दे रही है मोदी सरकार

Sharad Pawar
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों के पास 8,600 करोड़ रुपए की कीमत के पुराने नोट जमा हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार चलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलने के लिए इन बैकों को नए नोट मुहैया नहीं करा रही है। इसलिए वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
 
पवार ने कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में कहा, 'राज्य के कई सहकारी बैंकों में 8,600 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं। अदालत की ओर से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन केंद्र ने अभी इनका क्रियान्वयन नहीं किया है। ऐसे में हम सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रूख करेंगे।
 
उन्होंने कहा, 'हमने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अपना पक्ष रखने के लिए वकील नियुक्त किया है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी के नाम से धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार