मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गुलाब के बाद अब शाहीन तूफान का अंदेशा, IMD ने जारी किया राज्यों को अलर्ट
Written By
Last Updated: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (12:47 IST)

गुलाब के बाद अब आ रहा है शाहीन तूफान, IMD ने जारी किया राज्यों को अलर्ट

नई दिल्ली। 'गुलाब' चक्रवाती तूफान का कहर अभी थमा नहीं है कि एक नए चक्रवाती तूफान की आशंका प्रबल हो रही है। महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह तूफान खास तौर से चिंता का सबब बन सकता है। अरब सागर में तैयार होने वाला यह तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाकों में अपना असर दिखाएगा।

 
चक्रवाती तूफान गुलाब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है और मौसम अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ चक्रवात गुलाब 2-3 दिनों में चक्रवात शाहीन के रूप में फिर से पैदा हो सकता है। कतर ने तूफान का शाहीन नाम दिया है, जो हिन्द महासागर में एक ट्रॉपिकल चक्रवात के नामकरण के लिए सदस्य देशों का एक हिस्सा है।

 
मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि अगले 6 घंटों के दौरान तेलंगाना और इससे सटे मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में डिप्रेशन का केंद्र बना हुआ है। एनडीआरएफ की एक टीम को महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में तैनात किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात गुलाब के अवशेष से अरब सागर के ऊपर अब एक और चक्रवात शाहीन बन सकता है।
ये भी पढ़ें
उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कमलनाथ की गैरमौजूदगी को भाजपा ने बनाया मुद्दा