सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. चक्रवाती तूफान गुलाब से आंध्र के तटवर्ती जिलों में भारी बारिश
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (15:46 IST)

चक्रवाती तूफान गुलाब से आंध्र के तटवर्ती जिलों में भारी बारिश

Heavy rain | चक्रवाती तूफान गुलाब से आंध्र के तटवर्ती जिलों में भारी बारिश
विजयवाड़ा। चक्रवाती तूफान गुलाब के असर से आंध्रप्रदेश के तटवर्ती जिलों भारी बारिश हुई है जिससे कई आवासीय कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं, हजारों एकड़ में लगी फसल बारिश के पानी में डूब चुकी है तथा कई गांवों के सड़क संपर्क टूट चुके हैं।

 
सोमवार तड़के से दोपहर बाद तक हुई भारी बारिश ने गुंटूर, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार दोपहर बाद मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास और जिला कलेक्टरों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में मृतकों को 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बि‍ना वीजा-पासपोर्ट के रेलगाड़ी से जा सकते हैं ‘सिंगापुर’, जानिए कहां से मिलेगी टि‍कट !