यौन शोषण के आरोप पर मानहानि का दावा करेंगे 'आप' नेता
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक संजय सिंह पार्टी विधायक देवेन्द्र सेहरावत के उन पर पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए टिकट देने के बदले महिलाओं का शोषण करने संबंधी लगाए गए आरोप को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।
सिंह ने सोमवार को यहां बातचीत में सेहरावत की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को अनर्गल और आधारहीन बताते हुए कहा कि वे इस मिथ्या प्रचार को लेकर उन्हें अदालत में घसीटेंगे।
उन्होंने कहा कि सेहरावत द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के पीछे पंजाब में सत्तारुढ़ अकाली-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार का हाथ है, जहां विपक्षी नेता राज्य में आप की छवि धूमिल करने के लिए दिल्ली के विधायकों को मोहरा बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आप पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटें जीतने की तैयारी कर रही है।
सिंह ने सेहरावत की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अनर्गल आरोपों के जरिए पंजाब की महिलाओं का अपमान किया है तथा अगर उनके पास कोई सबूत है तो उन्हें उसे सार्वजनिक करना चाहिए और यदि वह ऐसा नहीं कर सकते तो उनको राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी सेहरावत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी, सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इटली से लौटने के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र विधायक सेहरावत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में दावा किया था कि पंजाब में पार्टी टिकट दिए जाने के वादों के साथ महिलाओं का शोषण किए जाने की बेहद चिंताजनक रिपोर्टें मिली हैं। (वार्ता)