• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sex racket, Swati Maliwal, central government,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (17:19 IST)

केंद्रीय मंत्री के संरक्षण में सेक्स कारोबार : मालीवाल

Sex racket
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को सनसनीखेज  आरोप लगाया कि जीबी रोड पर सेक्स रैकेट केंद्र सरकार के एक मंत्री के संरक्षण में चल रहा  है।
आयोग में नियुक्तियों को लेकर मालीवाल पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में मामला दर्ज किया  गया है। इससे नाराज मालीवाल ने कहा कि जीबी रोड पर हजारों-करोड़ रुपए का सेक्स रैकेट  चल रहा है और इसमें एक केंद्रीय मंत्री और एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता का संरक्षण है। उन्होंने  कहा कि वे मंत्री के नाम का जल्द ही खुलासा करेंगी।
 
मालीवाल ने कहा कि संसद से महज 3 किलोमीटर दूर सेक्स का यह बड़ा कारोबार हो रहा है  और इसे रोकने के लिए जब मैंने कार्रवाई की तो मेरे ऊपर मामला दर्ज कर दिया गया। मुझ  पर दबाव डाला गया कि मैं जीबी रोड से दूर रहूं अन्यथा जेल जाने की धमकी दी गई लेकिन  मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। मैं आयोग की अध्यक्ष रहूं या नहीं रहूं लेकिन इस मामले में  कोई भी समझौता नहीं करूंगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फेड के बयान से बाजार में बहार