गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sena Medal for Gallantry to wife of late Havaldar Baljeet
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जनवरी 2021 (12:57 IST)

हवलदार बलजीत सिंह को मरणोपरांत सेना मेडल

हवलदार बलजीत सिंह को मरणोपरांत सेना मेडल - Sena Medal for Gallantry to wife of late Havaldar Baljeet
नई दिल्ली। वर्ष 2019 में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हुए हवलदार बलजीत सिंह को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। वीरता का यह सम्मान शहीद बलजीत की पत्नी अरुण रानी को बुधवार को परेड के दौरान प्रदान किया गया। 
 
हवलदार बलजीत (50 आरआर) 12 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोरा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में कई आतंकवादी भी मारे गए थे। सेना ने हवलदार बलजीत के अदम्य साहस और वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ आतंकवादी को मार गिराया बल्कि अपने साथियों की भी जान बचाई। 
 
मुठभेड़ के समय बलजीत सिंह 50 राष्ट्रीय राइफल में हवलदार के पद पर तैनात थे। उनकी उम्र 35 वर्ष थी। वे करनाल के गांव डिंगर माजरा के रहने वाले थे। 
ये भी पढ़ें
मुख्‍यमंत्री ममता के सांसद बनर्जी के सिर पर 5 करोड़ का इनाम