शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Seeing the rising mercury, the central government wrote a letter to the states
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (23:08 IST)

बढ़ते हुए पारे को देख केंद्र सरकार ने लिखा राज्यों को पत्र, दिया अलर्ट रहने का निर्देश

बढ़ते हुए पारे को देख केंद्र सरकार ने लिखा राज्यों को पत्र, दिया अलर्ट रहने का निर्देश - Seeing the rising mercury, the central government wrote a letter to the states
देशभर में अब गर्मी बढ़ने लगी है। इस बार फरवरी में ही तापमान के कई रिकॉर्ड टूटे हैं। भले ही सुबह और शाम को तापमान गिर रहा है, लेकिन दोपहर में लोगों को अभी से गर्मी सताने लगी है। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।
 
इसी के मद्देनजर तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गर्मी से जुड़ीं बीमारियों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सभी से 'नेशनल एक्शन प्लान' पर ध्यान देने को कहा है।
 
कई जगहों पर तापमान हाईलेवल पर पहुंचा : केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि देश में कुछ जगहों पर टैम्परेचर पहले ही हाईलेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी से होने वाली बीमारियां भी अब बढ़ने लगेंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को पहले ही सचेत कर दिया है।
 
इस पत्र में कहा गया है कि 1 मार्च, 2023 से सभी राज्यों और जिलों में जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCCHH) के तहत गर्मी से संबंधित बीमारियों पर दैनिक निगरानी एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (IHIP) पर आयोजित की जाएगी।
 
राज्यों को स्वास्थ्य कार्ययोजनाओं को लागू करने का निर्देश : राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों में जिला और शहर के स्वास्थ्य विभाग को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य कार्ययोजनाओं को फिर से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य विभागों को चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को 1 मार्च से गर्मी से होने वाली बीमारी, इसकी शीघ्र पहचान और प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बनाने और क्षमता निर्माण के प्रयास जारी रखने के लिए कहा गया है।
 
आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के भी निर्देश : पत्र में राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक दवाओं, इंट्रावेनस फ्लूड, आइस पैक, ओआरएस और सभी जरूरी चीजों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। पत्र में राज्यों को स्वास्थ्य सुविधा तैयारियों की प्रतिदिन समीक्षा, पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta