गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Section 377, Supreme Court, businessman Keshav Suri
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (20:43 IST)

धारा 377 के विरुद्ध याचिकाओं पर एक मई को सुनवाई

धारा 377 के विरुद्ध याचिकाओं पर एक मई को सुनवाई - Section 377, Supreme Court, businessman Keshav Suri
नई दिल्ली। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 को समाप्त करने को लेकर राजधानी के होटल कारोबारी केशव सूरी की ओर से याचिका दायर किए जाने के छह दिन बाद इस संबंध में दो और याचिकाएं उच्चतम न्यायालय में दायर की गई हैं।


अशोक राव कवि और आरिफ जफर ने शीर्ष अदालत में याचिकाएं दायर करके समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखने वाली धारा 377 को समाप्त करने की मांग की है।
दोनों याचिकाकर्ताओं की ओर से मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्‍लेख किया गया, जिसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई एक मई को करने का निर्णय लिया है। सूरी की याचिका पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर रखा है। (वार्ता)