• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sanjay nirupam questions on saif ali khan speedy recovery
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (14:11 IST)

सैफ अली खान की रिकवरी से संजय निरुपम हैरान, पूछा सवाल

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बुधवार को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए।

सैफ अली खान की रिकवरी से संजय निरुपम हैरान, पूछा सवाल - sanjay nirupam questions on saif ali khan speedy recovery
Saif Ali Khan news in hindi : शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बुधवार को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। संजय निरुपम ने मामले को संदिग्ध बताया और गंभीर हमले के बाद इतनी जल्दी सैफ अली खान की रिकवरी पर हैरानी जताई। ALSO READ: सैफ अली खान मामले में खुले कई राज, पुलिस को जहांगीर के कमरे से मिली आरोपी की टोपी
 
संजय निरुपम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। 21 जनवरी को अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!
 
शिवसेना नेता ने सैफ के अस्पताल से निकलकर घर जाते समय का वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया। 20 सेकंड के इस वीडियो में उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। लेकिन वे पूरी तरह फिट व्यक्ति की तरह चलते नजर आ रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को एक शख्स ने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हुए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुईं। सैफ इलाज के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को डिस्चार्ज हो गए थे।
 
सैफ पर हमले के आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल शहजाद के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। 
edited by : Nrapendra Gupta