शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sakshi Maharaj on encounter of Simi terrorists
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (11:58 IST)

मुठभेड़ पर बवाल, साक्षी महाराज बोले- ऐसे आतंकियों को जलाकर मार देना चाहिए

मुठभेड़ पर बवाल, साक्षी महाराज बोले- ऐसे आतंकियों को जलाकर मार देना चाहिए - Sakshi Maharaj on encounter of Simi terrorists
मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से फरार आठ आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुठभेड़ के पक्ष-विपक्ष में बयानबाजियां लगातार जारी है। 
 
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भोपाल के सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ आतंकवादियों पर कहा कि ऐसे आतंकियों को जलाकर मार देना चाहिए और उन पर सुअर की चर्बी डाल देनी चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा कि देश के अंदर भी सीमा पार की तरह ही सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है, ताकि देश में छिपे आस्तीन के सांपों को खत्म किया जा सके। अभी तक चार पकड़े गए हैं, 12 पर शक है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी परत दर परत की जानकारी सामने आएगी। समाजवादी पार्टी के सासंद मुनव्वर सलीम के पीए को जासूसी कांड ने पकड़े जाने के प्रश्न के उत्तर में क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बिना किसी जानकारी के पर्सनल असिस्टेंट को नहीं रखा जाता है। जो सांसद क्षेत्र के 10-15 लाख जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा है। वह अपने पीए के विषय में अनजान है। विचारणीय प्रश्न है।
 
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भी एक बयान में कहा कि आतंकियों के खिलाफ कोर्ट ट्रायल बंद होना चाहिए। इस तरह के लोगों को तो देखते ही गोली मार देनी चाहिए। 
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुठभेड़ का विरोध करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को शहीद रमाशंकर सिंह का बलिदान नहीं दिखता। दो शब्द शहीद के लिए भी बोल देते। लानत है ऐसी राजनीति और नेताओं पर।'
 
एमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि आखिर कैदी जेल से भागे कैसे? उनकी जो फोटोज आई हैं, उनमें वे जूते और जींस पहने हुए दिख रहे हैं। क्या जेल में अंडर ट्रायल कैदी को ऐसे रखा जाता है? इसकी जांच होनी चाहिए।' ओवैसी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच की मांग की। ओवैसी ने कहा कि एसटीएफ और पुलिस चाहती तो जेल से भागने वालों को पकड़ सकती थी। उन पर मुकदमा हो सकता था।'
 
ये भी पढ़ें
शिवराज बोले, ऐसे नेताओं पर लानत हैं...