सहारा की संपत्तियों की नीलामी अगले माह
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा समूह की नीलाम की जाने वाली संपत्तियों में 16 और भूखंडों को इसमें शामिल किया है। इनके लिए आरक्षित मूल्य 650 करोड़ रुपए रखा गया है। इन संपत्तियों की नीलामी अगले महीने की जाएगी।
इस तरह संकट में फंसे समूह की नीलाम की जाने वाली संपत्तियों की संख्या 58 हो गई है जिनका कुल आरक्षित मूल्य करीब 5,000 करोड़ रुपए बैठता है।
सेबी ने शुक्रवार को अलग से जारी एक नोटिस में कहा कि एसबीआई कैप्स 27 जुलाई को 8 संपत्तियों की नीलामी करेगी। इनका आरक्षित मूल्य 202 करोड़ रुपए है वहीं एचडीएफसी रीयल्टी 21 जुलाई को 8 अन्य संपत्तियों की ई-नीलामी करेगी। इन संपत्तियों का आरक्षित मूल्य 449 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा एसबीआई कैप्स 7 जुलाई, 13 जुलाई और 20 जुलाई को 3 अन्य नीलामियों का आयोजन करेगी, वहीं एचडीएफसी रीयल्टी 4 जुलाई, 15 जुलाई तथा 18 जुलाई को जमीन के टुकड़ों की नीलामी करेगी। दोनों कंपनियां 21-21 संपत्तियों की नीलामी करेंगे। इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 4,345 करोड़ रुपए बैठता है।
उच्चतम न्यायालय ने धन की वसूली के लिए सेबी को सहारा की संपत्तियों की नीलामी का निर्देश दिया था। सेबी ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स तथा एचडीएफसी रीयल्टी को कुल 61 संपत्तियों की नीलामी को कहा है।
एचडीएफसी रीयल्टी को 31 भूखंडों की नीलामी करनी है जिनका आरक्षित मूल्य 2,400 करोड़ रुपए है, वहीं एसबीआई कैप्स को 30 भूखंड संपत्तियों की नीलामी करनी है जिनका आरक्षित मूल्य 4,100 करोड़ रुपए है। (भाषा)