शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sadhvi Niranjan Jyoti, Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 दिसंबर 2014 (21:44 IST)

साध्वी निरंजन की विवादित टिप्‍पणी पर बोले नरेन्द्र मोदी...

साध्वी निरंजन की विवादित टिप्‍पणी पर बोले नरेन्द्र मोदी... - Sadhvi Niranjan Jyoti, Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की टिप्पणियों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं हैं और उन्होंने पार्टी सांसदों से उन लोगों से दूर रहने को कहा, जिन्होंने सरकार और पार्टी को बदनाम किया है।
 
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सांसदों से सार्वजनिक टिप्पणियां करते समय सावधान रहने और उनसे 'राष्ट्र के नाम संबोधन' नहीं करने को कहा।
 
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बाद में संबद्ध मंत्री से राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा में अपनी टिप्पणी पर खेद प्रकट करने को कहा। इन टिप्पणियों ने एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया, वहीं विपक्ष ने उनसे (साध्वी से) माफी मांगने को कहा। इस मुद्दे को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ, जिससे राज्यसभा में कामकाज बाधित हुआ।
 
संसदीय कामकाज मामलों के राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि भाजपा ने अगले साल के शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान यहां पार्टी के सभी सांसदों से जनसभाएं करने को कहा है। उनमें से 225 ने अपनी मंजूरी दे दी है और उनके कार्यक्रम निर्धारित किए जा रहे हैं।
 
रूडी ने बाद में कहा कि ये सभाएं दिल्ली के प्रत्‍येक इलाके में शाम छह बजे से रात 10 बजे तक होंगी। पार्टी के सांसदों को अगले तीन दिन में अलग-अलग बैठकों में जानकारी दी जाएगी। ये बैठकें पहली बार सांसद बने, दूसरी बार सांसद बने और पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के लिए अलग-अलग होंगीं। इन बैठकों में पार्टी के सांसदों से अपनी रणनीति बनाने और दिल्ली में प्रचार के लिए कार्यक्रम का खाका बनाने को कहा जाएगा। (भाषा)