रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. S Jaishankar discusses immigration, Kansas firing issue in America
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/ वॉशिंगटन , शनिवार, 4 मार्च 2017 (12:07 IST)

एच1-बी वीजा, कंसास मामले से भारत नाराज, ट्रंप प्रशासन से की बात

एच1-बी वीजा, कंसास मामले से भारत नाराज, ट्रंप प्रशासन से की बात - S Jaishankar discusses immigration, Kansas firing issue in America
नई दिल्ली/ वॉशिंगटन। भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के साथ एच-1बी वीजा और कंसास में गोलीबारी के साथ अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है। 
 
भारत के विदेश सचिव डॉ. एस. जयशंकर ने अपने 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के क्रम में इन मुद्दों को उठाया। इन मुद्दों से अमेरिका में रहने वाले भारतीय खासे उत्तेजित हैं और वे चाहते हैं कि ट्रंप के जीतने के बाद तीसरे दौरे के दौरान डॉ. जयशंकर के एजेंडे में ये मुद्दे प्राथमिकता पर रहें। 
 
विदेश सचिव ने शनिवार को वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी यात्रा को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि वह आतंकवाद, अफगानिस्तान और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अलावा व्यापक द्वीपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सद्भावना के लिए बहुत कुछ है और रिश्तों को आगे ले जाने के भी व्यापक हित हैं।
 
डॉ. जयशंकर ने कहा कि एच1-बी वीजा के मसले पर हमने अवगत कराया है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है। एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है जिसके जरिए अमेरिकी कंपनियों को अपने तकनीकी एवं अन्य क्षेत्र में विदेशी कर्मचारियों को अपने यहां काम पर रखने की अनुमति है। 
 
अमेरिका भारतीयों के लिए प्रत्येक वर्ष 65 हजार एच1- बी वीजा जारी करता है। उन्होंने कहा कि एच1-बी एक व्यवसाय का मसला है, भले ही अमेरिकी नागरिक इसे आव्रजन का मसला मानें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
होली से पहले चढ़ा बनारस में चुनावी रंग