रुपया 5 महीने के उच्चतम स्तर पर
मुंबई। डॉलर में तेजी आने के बावजूद घरेलू बाजारों में लौटी रौनक के बदौलत बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपए में लगातार चौथे कारोबारी दिवस तेजी जारी रही और यह दो पैसे मजबूत होकर करीब पांच महीने के उच्चतम स्तर 66.46 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
पिछले कारोबार दिवस यह 13 पैसे की बढ़त लेकर 66.48 रुपए पति डॉलर रहा था। पिछले चार कारोबारी दिवस में यह अब तक 20 पैसे मजबूत हो चुका है। कारोबार की शुरुआत में पिछले दिवस के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त लेकर रुपया 66.43 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा।
बाद में डॉलर की मजबूती से लुढ़ककर यह 66.49 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गिरा। कारोबार की समाप्ति से पहले यह वापसी करने में सफल रहा और पिछले दिवस के मुकाबले दो पैसे हरे निशान में रहकर 66.46 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने बताया कि भारतीय मुद्रा को घरेलू शेयर बाजार की वापसी से समर्थन मिला है। हालांकि इस पर डॉलर की तेजी से दबाव भी रहा लेकिन यह बढ़त को थाम पाने में अक्षम साबित हुआ। (वार्ता)