मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rs 2,000 notes now 1.75% of total banknotes in circulation : Govt
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (22:36 IST)

क्यों कम हुए 2000 के नोट? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी

क्यों कम हुए 2000 के नोट? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी - Rs 2,000 notes now 1.75% of total banknotes in circulation : Govt
नई दिल्ली। इन दिनों बाजार में 2000 के नोटों की संख्या कम दिखाई दे रही है। नोटों को लेकर सरकार ने बड़ी जानकारी दी है। सरकार ने संसद में बताया कि इस वर्ष नवंबर में बाजार प्रचलन वाले 2,000 रुपए के नोटों की संख्या घटकर 223.3 करोड़ नोट या कुल नोटों (एनआईसी) का 1.75 प्रतिशत रह गई। 2018 के मार्च में यह संख्या 336.3 करोड़ थी।
वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि विशेष मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की छपाई का निर्णय सरकार द्वारा रिजर्व बैंक के परामर्श से जनता की लेन-देन संबंधी मांग को सुविधाजनक बनाने के लिए वांछित मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए किया जाता है।
चौधरी ने आगे कहा कि वर्ष 2018-19 से नोट के लिए करेंसी प्रिंटिंग प्रेस के पास कोई नया मांगपत्र नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2,000 रुपए के नोट के प्रचलन में कमी इसलिए है, क्योंकि वर्ष 2018-19 से इन नोटों की छपाई के लिए कोई नया मांगपत्र नहीं रखा गया है।

इसके अलावा, नोट भी खराब हो जाते हैं, क्योंकि वे गंदे / कटे-फटे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2018 को 2,000 रुपए मूल्य के 336.3 करोड़ नोट (एमपीसी) परिचालन में थे जो मात्रा और मूल्य के मामले में एनआईसी का क्रमशः 3.27 प्रतिशत और 37.26 प्रतिशत है। इसके मुकाबले 26 नवंबर 2021 को 2,233 एमपीसी प्रचालन में थे, जो मात्रा और मूल्य के संदर्भ में एनआईसी का क्रमश: 1.75 प्रतिशत और 15.11 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
Omicron: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लखनऊ में धारा 144 लागू