रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Results of the preliminary examination of the Union Public Service Commission announced
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (01:55 IST)

संघ लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित

संघ लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित - Results of the preliminary examination of the Union Public Service Commission announced
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। 4 अक्टूबर को आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- एक (डीएएफ-एक) भरना होगा। यह आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर 28 अक्टूबर से 11 नवंबर शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।

वेबसाइट पर ही अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। वक्तव्य के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020, आठ जनवरी 2021 से आयोजित होगी।(भाषा)