• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reservations movement
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (22:33 IST)

'उलटा दांडी मार्च' की अनुमति नहीं, हार्दिक भी अड़े

'उलटा दांडी मार्च' की अनुमति नहीं, हार्दिक भी अड़े - Reservations movement
अहमदाबाद। पटेल समुदाय को आरक्षण मुद्दे पर हार्दिक पटेल के 'उलटा दांडी मार्च' के लिए अनुमति देने से गुजरात सरकार ने शनिवार को इंकार कर दिया, लेकिन अपने रुख पर कायम नेता ने रविवार को विरोध कार्यक्रम आयोजित करने की बात की। गुजरात में उनके आंदोलन के दौरान पिछले दिनों 10 लोगों की मौत हो गई थी।
जिलाधिकारी, नवसारी ने हार्दिक पटेल नीत पाटीदार अनामत आंदोलन समिति को दांडी से अहमदाबाद के बीच मार्च के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया। समिति पटेल समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण देने की मांग करते हुए आंदोलन कर रही है।
 
नवसारी की जिलाधिकारी रम्या मोहन मुथादह ने कहा, हमने दांडी मार्च निकालने के लिए अनुमति मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पटेल समुदाय के सदस्य कल मार्च निकालते हैं तो वैसी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
 
उन्होंने कहा, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हमने अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया है। हालांकि हार्दिक पटेल ने कहा कि वे कल सुबह छह बजे नवसारी जिले के दांडी गांव से अहमदाबाद के लिए मार्च शुरू करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, 78 सदस्यों के साथ, मैं कल दांडी से मार्च शुरू करूंगा। मार्च जब सूरत पहुंचेगा, उस समय करीब पांच लाख लोग हमारे साथ होंगे। उन्होंने दावा किया कि अहमदाबाद पहुंचने पर पटेल समुदाय के करीब 15 लाख लोग साथ होंगे। (भाषा)