शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Report of all 112 passengers who returned to India from China came negative
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (20:08 IST)

Corona Virus : नेगेटिव आई चीन से भारत लौटे सभी 112 यात्रियों की रिपोर्ट

Corona Virus : नेगेटिव आई चीन से भारत लौटे सभी 112 यात्रियों की रिपोर्ट - Report of all 112 passengers who returned to India from China came negative
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान से कल भारत लाए गए 112 लोगों के प्रथम बार किए गए नमूनों को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) की जांच में नेगेटिव पाया गया है।

इस दल में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक हैं जिनमें 5 बच्चे, और 8 परिवार भी शामिल हैं। विदेशी नागरिकों के दल में चीन से 6, बांग्लादेश से 23, म्यांमार और मालदीव प्रत्येक से 2, और संयुक्त राज्य अमेरिका से 1, दक्षिण अफ्रीका से 1 तथा मेडागास्कर प्रत्येक से 1 नागरिक शामिल हैं।

सभी नवआगंतुकों को सभी आधारभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। आईटीबीपी के डॉक्टर्स द्वारा इनका रोज़ चिकित्यीय प्रक्रिया के मुताबिक परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। इन्हें लगभग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

इनका दोबारा 14वें दिन अंतिम परीक्षण नमूने एकत्रित करके किया जाएगा और ठीक पाए जाने पर इन्हें केंद्र से विदा कर दिया जाएगा। इस कैंप में 4 पृथक बेड उपलब्ध हैं और जीवनरक्षक उच्च तकनीक वाली एम्बुलेंस भी मुहैया करवाई गई है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus : तानाशाह किम जोंग ने अधिकारियों को दी चेतावनी, वायरस देश में पहुंचा तो...