गुरुवार, 4 सितम्बर 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Renuka Chowdhury
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2015 (08:33 IST)

कांग्रेस की रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज

Renuka Chowdhury
हैदराबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत खम्मम जिला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
 
रेणुका चौधरी के खिलाफ दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले साल चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर कथित रूप से 1.10 करोड़ रुपए लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रुपए वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौच हुआ।
 
हैदराबाद में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता बी कलावती ने आरोप लगाया था कि चौधरी ने उसके पति रामजी से वायरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के मकसद से टिकट दिलाने के लिए रुपए लिए थे। खम्मम के इंस्पेक्टर श्रीधर ने यह जानकारी दी। रामजी का निधन हो चुका है।
 
रेणुका ने संपर्क करने पर बताया, ‘यह पूरी तरह निराधार, झूठा और राजनीति से प्रेरित है। मैं कभी अपनी जिंदगी में इस महिला से नहीं मिली। मैं कसम खा सकती हूं। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण चीजें राजनीति में होती हैं।’ (भाषा)