रिलायंस जियो यूज करने वालों के लिए एक और खुशखबर!
रिलायंस जियो ने 99 रुपए देकर 31 मार्च 2017 तक जियो के प्राइम रजिस्ट्रेशन करने की अवधि रखी थी। इसके बाद जो लोग जियो सिम का फ्री में उपयोग कर रहे हैं, वे रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने नंबर को रिचार्ज करवा सकते हैं।
पहले यह घोषणा की गई थी कि जो लोग 31 मार्च तक रिलायंस जियो के प्राइम रजिस्ट्रेशन को करवा लेंगे उन्हें रियायती दर में वे सभी सुविधा मिलेगी जो फ्री अवधि में यूज कर रहे थे। जियो के प्राइम रजिस्ट्रेशन न लेने की सूरत में फ्री फोन की सेवा तत्काल बंद हो जाएगी, जो अब तक धड़ल्ले से इसका उपयोग कर रहे थे।
टेलीएनालिसिस की रिपोर्ट में कहा जा रहा कि रिलायंस कंपनी 31 मार्च 2017 की समय सीमा को एक महीने के लिए और बढ़ा सकती है क्योंकि कंपनी को अनुमान था कि 2.2-2.7 करोड़ की संख्या में रजिस्ट्रेशन मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं।
रिलायंस कंपनी ने कहा कि जियो को 50 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन मिले है, यही कारण है कि रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ाया जा सकता। हालांकि रिलायंस कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन की तिथि को आगे बढ़ाने संबंधि कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। (वेबदुनिया न्यूज)