नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी की ओर से संबोधित भाजपा की पटना रैली के दौरान जो लोग आतंकवादियों के निशाने पर थे वे उनमें से एक थे। गत वर्ष अक्टूबर में पटना में भाजपा रैली के दौरान हुए विस्फोट में छह लोग मारे गए थे।
उन्होंने कहा कि बम को संभालते समय हुए विस्फोट के दौरान मारे गए आतंकवादी के कब्जे से पुलिस ने एक पेन ड्राइव जब्त की थी। उन्होंने कहा, मेरे विभाग के सुरक्षा इकाई ने दिखाया कि पेन ड्राइव कूट रूप में थी, उन्होंने उसे खोला। मैं उसे देखकर हैरान रह गया कि उन्होंने कितनी तस्वीरें संग्रह की थी जिन्हें उन्हें निशाना बनाना था।
उन्होंने कहा कि इसमें मेरी भी चार तस्वीरें थीं। मुझे नहीं पता था कि मैं इतना महत्वपूर्ण था। इस मामले में एनआईए ने सिमी के कथित आतंकवादी हैदर अली सहित 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। (भाषा)