शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ranveer Allahabadia and Apoorva Makhija appear before NCW
Last Updated : गुरुवार, 6 मार्च 2025 (15:34 IST)

आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा NCW के समक्ष पेश

उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को 'अश्लील' करार देते हुए कहा कि उनका 'दिमाग गंदा' है, जो समाज को शर्मसार करता है।

Ranveer Allahabadia
India's got latent controversy:  कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए।ALSO READ: Ranveer Allahbadia : 3 शर्तों के साथ रणवीर इलाहाबादिया को शो शुरू करने की इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सभ्यता और नैतिकता बनाए रखें
 
आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें तथा पुजारी और बोथरा को तलब किया था। रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं।ALSO READ: यूट्‍यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने फिर से माफी मांगी, बोला मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
 
हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को 'अश्लील' करार देते हुए कहा कि उनका 'दिमाग गंदा' है, जो समाज को शर्मसार करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूपी के डीजीपी का खुलासा, महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा आतंकी