गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramzan ,kidney
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 28 मई 2017 (18:06 IST)

गुर्दे में पथरी वाले रोजेदार शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखें

गुर्दे में पथरी वाले रोजेदार शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखें - Ramzan ,kidney
नई दिल्ली। गुर्दे में पथरी समेत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बिना एहतियात के इस भीषण गर्मी में रोजा रखना परेशानी का सबब बन सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में पानी की कमी से गुर्दे में जटिलाएं आ सकती हैं।
 
डॉक्टरों के मुताबिक जिन लोगों के गुर्दें में पथरी है वे अव्वल तो रोजा रखने से बचें और अगर फिर भी वे रोजा रखते हैं तो उन्हें भरपूर पानी पीना चाहिए, नहीं तो उनकी पथरी का आकार बढ़ सकता है और गुर्दे पर सूजन आ सकती है। इसके अलावा शुरुआती स्तर पर गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित कुछ सावधानियों के साथ और दवाइयों का सही तरीके से नियमन करके रोजा रख सकते हैं, लेकिन जिनका गुर्दा मध्यम स्तर का या एडवांस स्तर का क्षतिग्रस्त है तो ऐसे लोगों को रोजा रखने पर जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
 
राष्ट्रीय राजधानी के फोर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ रेनल साइंस एंड ट्रांसप्लांट के निदेशक और प्रमुख डॉ. संजीव गुलाटी ने कहा कि जिन लोगों के गुर्दे में पथरी है, उन्हें हम रोजा नहीं रखने की सलाह देते हैं और फिर भी वे रोजा रखते हैं तो हम उन्हें सलाह देते हैं कि वे भरपूर पानी पिएं, नमक का कम से कम सेवन करें, नारियल पानी पिएं और काजू से परहेज करें।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों और जिनके गुर्दे में पहले कभी पथरी थी तो उन्हें सेहरी से पहले डेढ़-दो लीटर पानी पीना चाहिए और इफ्तार के बाद दो-ढाई लीटर पानी पिएं तो वे सुरक्षित हैं। जो लोग गुर्दे की पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं वे पानी का एहयतियात नहीं करेंगे तो उनके गुर्दे में मौजूद पथरी का आकार बढ़ सकता है या एक और पथरी बन सकती है।
 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के गुर्दे से पथरी निकल गई है वे भी जरूर एहतियात बरतें, क्योंकि उनके शरीर में पथरी बनाने वाले कारक हैं और पानी की कमी से पथरी फिर से बन सकती है। मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के डॉ. सुदीप सिंह सचदेव ने कहा कि जिन्हें गुर्दे की बीमारी एडवांस स्तर पर है उन्हें हम रोजा रखने की बिलकुल सलाह नहीं देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जो लोग शुरुआती स्तर की गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे हैं, वे अपने शरीर में पानी की उचित मात्रा को बनाए रखें और इस तरह से वे रोजा रख सकते हैं। पानी पर्याप्त मात्रा में बनाए नहीं रखने पर उन्हें दिक्कत हो सकती है।
 
डॉ. सचदेव ने कहा कि उचित पानी नहीं पीने से जिनके गुर्दे में पथरी है, वहां एक और पथरी हो सकती है और जिनके गुर्दे में पहले कभी पथरी रही है तो उनके दोबारा पथरी की समस्या हो सकती है। 
 
डॉ. गुलाटी ने कहा कि पथरी वाले मरीजों के एहतियात नहीं रखने पर उनके गुर्दे में सूजन आ सकती है या पथरी का दर्द हो सकता है। ऐसे मरीजों को सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए, मांस भी हफ्ते में एक-दो बार ही खाना चाहिए। नमक का कम से कम सेवन करना और भरपूर पानी पीना चाहिए और ऐसी चीजों को खाने से बचना चाहिए जिनमें उच्च प्रोटीन हो है, क्योंकि इससे पथरी बन सकती है।
 
उन्होंने कहा कि जिनका गुर्दा आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त है, वे रोजा रख सकते हैं लेकिन उन्हें रक्तचाप की दवाइयों लेनी होती हैं, क्योंकि ऐसे अधिकतर मरीजों को रक्तचाप की समस्या रहती है। अब रक्तचाप की ऐसी दवाइयां आ गई हैं जिन्हें दिन में एक बार लेना ही पर्याप्त होता है।
 
डॉ. गुलाटी ने कहा कि अगर कोई दिन में 3 बार दवाइयां ले रहा है तो उसे रमजान से पहले ही डॉक्टर से बात करके उन्हें 2 बार करा लेना चाहिए और गुर्दे की दवाइयां लेते रहना चाहिए लेकिन जिनका गुर्दा मध्यम स्तर का या एडवांस स्तर का क्षतिग्रस्त है तो उन्हें दिक्कत हो सकती है। उन्हें डिहाइड्रेशन होने का अंदेशा रहता है और यही दिक्कत गुर्दे पर पथरी वालों को भी है।
 
डॉ. सचदेव ने कहा कि बहुत लोगों को मधुमेह की वजह से गुर्दे की समस्या होती है तो ऐसे मरीजों की हम खुराक बदलें या दवाएं बदले तो परेशानी हो जाती है। उनके मधुमेह का स्तर एकदम से बढ़ जाता है या नीचे आ जाता है। उन्हें रोजा रखने में सावधानी बरतनी चाहिए। (भाषा)