मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind, Narendra Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जून 2017 (00:25 IST)

प्रधानमंत्री मोदी बोले, कोविन्द होंगे असाधारण राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री मोदी बोले, कोविन्द होंगे असाधारण राष्ट्रपति - Ramnath Kovind, Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि रामनाथ कोविन्द एक असाधारण राष्ट्रपति होंगे और गरीबों, दलितों तथा वंचितों के लिए लगातार एक मजबूत आवाज बने रहेंगे। प्रधानमंत्री की ;यह टिप्पणी भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में कोविन्द का नाम घोषित किए जाने के चंद घंटे बाद आई।
 
मोदी ने ट्वीट किया, मुझे पूरा विश्वास है कि रामनाथ कोविन्द एक असाधारण राष्ट्रपति होंगे और गरीबों, दलितों तथा वंचितों के लिए लगातार एक मजबूत आवाज बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधि क्षेत्र की उत्कृष्ट पृष्ठभूमि के साथ कोविन्द को संविधान की जानकारी और समझ से राष्ट्र को लाभ होगा।
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में रेखांकित किया कि किसान पुत्र कोविन्द साधारण पृष्ठभमि से हैं। मोदी ने कहा, उन्होंने (कोविन्द ने) अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया और गरीबों तथा वंचितों के लिए काम किया। कोविन्द (71) कानपुर से ताल्लुक रखने वाले दलित नेता हैं। वे उत्‍तर प्रदेश से दो बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के वकील के रूप में भी प्रैक्टिस की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन होंगे 'जीएसटी' के ब्रांड एंबेसडर