गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram janmabhoomi trust leader ramvilas vedanti expressed concern about life threatening
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (18:03 IST)

अयोध्या पर फैसले से पहले रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष ने जताई अपनी हत्या की आशंका

अयोध्या पर फैसले से  पहले  रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष  ने जताई अपनी हत्या की आशंका - Ram janmabhoomi trust leader ramvilas vedanti expressed concern about life threatening
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसले से पहले राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरे रामविलास वेदांती के एक बयान ने खलबली मचा दी है।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रामविलास वेदांती ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि जिस तरह कमलेश तिवारी की हत्या की गई वैसे उनकी भी हत्या की जा सकती है। रामजन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनको और उनके सहयोगियों को बार-बार फोन कॉल कर मारने की धमकी दी जा रही है जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी, लेकिन अब तक उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। 
 
मीडिया से बात करते हुए रामविलास वेंदाती ने कहा कि वह जिले के एसपी से भी मिले थे लेकिन प्रशासन ने अभी तक सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए है और न हीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है। मीडिया से बात करते हुए राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह कमलेश तिवारी की हत्या हुई उसी तरह उनकी हत्या भी आतंकी कर सकते है। 
 
राममंदिर आंदोलन जुड़े है रामविलास वेदांती : रामजन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास वेदांती अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरों में शामिल रहे है। रामविलास वेदांती को पिछले लंबे समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है जिसको लेकर वह कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगा चुके है।

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद कई हिंदू नेता पर हमले का अलर्ट जारी किया गया है। रामविलास वेदांती ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब अगले कुछ दिनों में अयोध्या मामले पर बड़ा फैसला आने वाला है और फैसले के मद्देनजर खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर है और यूपी में बड़ी आतंकी वारदात का खतरा मंडरा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
अयोध्या पर फैसले से पहले RSS ने भी कसी कमर