रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rajnath singh on pakistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (07:17 IST)

राजनाथ सिंह ने जनमत संग्रह पर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

राजनाथ सिंह ने जनमत संग्रह पर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब - rajnath singh on pakistan
हरिद्वार। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान कश्मीर में जनमत संग्रह कराने के सवाल पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश को अपने यहां इस बात का जनमत संग्रह कराना चाहिए कि उसके लोग उसके साथ रहना चाहते हैं कि वे भारत के साथ मिल जाना चाहते हैं। सिंह ने जोर देकर कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत के साथ रहा है और वह हमेशा भारत का हिस्सा बनकर रहेगा।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सिंह ने कहा, 'अब पाकिस्तान कश्मीर में जनमत संग्रह की बात करता है लेकिन एक बात साफ है कि कश्मीर भारत का हिस्सा रहा है और वह भारत के साथ रहेगा और इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं बदल सकती। कश्मीर के बजाय पाकिस्तान में जनमत संग्रह होना चाहिए कि वहां के लोग पाकिस्तान के साथ रहना चाहते हैं या वे भारत में मिल जाना चाहते हैं।'
 
राजनाथ ने दोनों देशों के रिश्तों को खराब करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया। गृह मंत्री ने कहा, 'मैं पाकिस्तान को यह बतलाना चाहता हूं कि भारत हमेशा शांतिपूर्ण रिश्ते कायम रखना चाहता है लेकिन इस्लामाबाद ने हमेशा रिश्ते खराब करने की कोशिश की है। पाकिस्तान को आतंकवादियों पर लगाम लगानी चाहिए।'
 
उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं लेकिन इस्लामाबाद को अपनी ओछी हरकतों से बाज आना चाहिए।' सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हमने दुनिया को बताया है कि जरूरत पड़ने पर हिंदुस्तान कड़े कदम उठा सकता है। भारत एक शांतिप्रिय देस है लेकिन वह एक सॉफ्ट नेशन नहीं है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की ईरान को चेतावनी- सभी विकल्प खुले हैं