शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath in Sukna War Memorial in Darjeeling
Written By
Last Updated : रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (11:26 IST)

राजनाथ ने दार्जिलिंग में की शस्त्र पूजा, कहा-चीन को एक इंच जमीन भी नहीं लेने देंगे

Rajnath Singh
दार्जिलिंग। चीन से तनातनी के बीच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के साथ दशहरा मनाया। सीमा पर शस्त्र पूजा के बाद उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेना किसी भी सूरत में एक इंच जमीन भी नहीं जाने देगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना वॉर मेमोरियल पर 'शस्त्र पूजा' के बाद कहा कि भारतीय सेना के जवानों से भेंट करके मुझे हमेशा बेहद ख़ुशी होती है। उनका मनोबल बहुत ऊँचा रहा है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
 

उन्होंने कहा कि भारत-चीन की सीमा पर जो तनाव चल रहा है, भारत चाहता है कि ये तनाव खत्म हो। शांति स्थापित हो है लेकिन कभी-कभी नापाक हरकत होती रहती है।
 
उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में अपने भारत की एक इंच भी जमीन किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देंगे।