गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain, summer monsoon
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (22:14 IST)

इन भारतीय शहरों में होगी अधिक बारिश

इन भारतीय शहरों में होगी अधिक बारिश - Rain, summer monsoon
वाशिंगटन / मुंबई। वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि ग्रीष्म मानसून के दौरान भारत में तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहे नासिक, कानपुर और दुर्गापुर जैसे शहरों में पहले से स्थापित शहरों की तुलना में बहुत अधिक बारिश हो सकती है।
अमेरिका के पर्डयू विश्वविद्यालय और आईआईटी, बंबई के अनुसंधान में जो बात निकलकर सामने आई है, वह भारत के परिप्रेक्ष्य में खासा महत्व रखती है, जहां ‘स्मार्ट शहरों’और आधुनिक अवसंरचना के विकास पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है।
 
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक यह अध्ययन इन क्षेत्रों में तूफानी जल प्रणाली, जल संसाधन नीति और शहरी बाढ़ प्रबंधन को आकार देने में अहम साबित हो सकती है। पर्डयू के प्रोफेसर देव नियोगी ने बताया कि बारिश से जुड़े पूर्व के अध्ययनों के परिणाम आने वाले समय में पूर्वानुमान बताने के लिए काफी नहीं होंगे।
 
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि नासिक, कानपुर, दुर्गापुर और मेंगलुरू जैसे तेजी से बढ़ते शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे पहले से स्थापित शहरों के मुकाबले अधिक वर्षा हो सकती है। नियोगी ने कहा कि बारिश की प्रवृत्ति में भारत भर में बदलाव हो रहा है। 
 
हमने पाया है कि शहरीकरण जैसी वैश्विक और स्थानीय परिस्थितियां और वे किस प्रकार बारिश जैसे जलवायु के पहलुओं को प्रभावित करते हैं, इस पर गौर करने की जरूरत है।’इस अध्ययन का प्रकाशन ‘जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स’में हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के नाम होंगे मुगल गार्डन के गुलाब