सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways resumes Bedsheet and blanket facility in trains
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मार्च 2022 (18:37 IST)

रेलवे ने ट्रेनों में फिर शुरू की चादर और कंबल की सुविधा

Railway
नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों को बृहस्पतिवार को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी।

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए।

भोजन, चादर आदि प्रदान करने और अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है। एक ओर जहां यात्रियों के लिए चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Assembly Election : राहुल फिर रहे नाकाम, नहीं चल पाया प्रियंका का जादू