बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे का Make in India पर जोर, 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की नई निविदा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (08:28 IST)

रेलवे का Make in India पर जोर, 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की नई निविदा

Railways | रेलवे का Make in India पर जोर, 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की नई निविदा
नई दिल्ली। रेलवे ने 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों के विनिर्माण के लिए नई घरेलू निविदा जारी की है जिसमें केवल भारत में पंजीकृत कंपनियां ही बोली लगा सकती हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने अगस्त में 1 महीने पहले जारी की गई वैश्विक निविदा (टेंडर) रद्द कर दी थी।
दरअसल, यह बात सामने आई थी कि निविदा में बोली लगाने वाली 6 कंपनियों में से एक सीआरआरसी पायोनियर इलेक्ट्रिक थी जि​समें चीन की सीआरआरसी की संयुक्त साझेदारी है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित टेंडर भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति की प्राथमिकता के अनुरूप है। यह टेंडर आगे बढ़ाने, नियंत्रण और अन्य उपकरणों के साथ-साथ 44 जोड़ी ट्रेन के डिब्बों के लिए है। 
 
मंत्रालय ने यह भी बताया कि बोली से पहले टेंडर के लिए बैठक 29 सितंबर को होगी और इसे (टेंडर को) 17 नवंबर को खोला जाएगा। बोली दस्तावेज में कहा गया है कि इन ट्रेनों का विनिर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला तथा मॉडर्न कोच फैक्टरी रायबरेली में किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कृषि विधेयकों को लेकर एक्शन में भाजपा, किसानों को साधने के लिए बनाया प्लान