बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway to impose user charge on railway stations
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (09:32 IST)

महंगा होगा रेल का सफर, व्यस्त स्टेशनों पर रेलवे लेगा यह चार्ज

महंगा होगा रेल का सफर, व्यस्त स्टेशनों पर रेलवे लेगा यह चार्ज - Railway to impose user charge on railway stations
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे भी अत्यधिक व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। इससे आम लोगों के लिए रेल का सफर भी महंगा हो जाएगा। 
 
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव के अनुसार, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में राजस्व जुटाने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसके प्रभाव में आने के बाद यह पहली बार होगा जब रेल यात्रियों से इस तरह का शुल्क वसूला जाएगा।
 
हालांकि यादव ने दावा किया कि शुल्क मामूली होगा और यह देश के सात हजार रेलवे स्टेशनों में से लगभग 10-15 प्रतिशत स्टेशनों पर ही लागू होगा। अध्यक्ष ने कहा कि हम बहुत मामूली ‘यूजर चार्ज’ वसूल करेंगे। हम सभी स्टेशनों जो पुनर्विकसित हो रहे हैं, या नहीं, दोनों के लिए यूजर चार्ज संबंधी अधिसूचना जारी करेंगे।’
 
यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में रेल किराए में संभावित वृद्धि और रेल क्षेत्र में निजी कंपनियों को लाए जाने पर चिंता व्यक्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, सही तरीके से पहनें मास्क, भीड़-भाड़ वाली जगहों से करें परहेज