बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kashmir 52 kg explosive found near national highway pulwama like terrorist attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (22:23 IST)

j&K : टला पुलवामा जैसा हमला, भारतीय सेना ने बरामद किया 52 किलो विस्फोटक

Pulwama attack
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने कश्मीर में गादिकल के कारेवा इलाके में गुरुवार को 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर पुलवामा जैसा हमला होने से रोक लिया। सेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि विस्फोटक एक राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बरामद किए गए।
ये विस्फोटक जिस स्थान से बरामद किए गए हैं, उसके निकट ही पिछले साल पुलवामा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमने पुलवामा जैसा एक और हमला टाल दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान सुबह करीब 8 बजे पानी की एक टंकी से विस्फोटक बरामद किए गए।

एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोटकों के 416 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें से हरेक का वजन 125 ग्राम था। उन्होंने बताया कि इसके बाद इलाके में तलाश अभियान के दौरान एक अन्य पानी की टंकी से 50 डेटोनेटर बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इन विस्फोटकों को ‘सुपर-90’ या ‘एस-90’ के नाम से जाना जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाहुबली अतीक पर योगी का बुलडोजर, अब तक 200 करोड़ की अवैध सम्पत्ति कुर्क