शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways canceled 42 passenger trains due to power crisis
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 मई 2022 (12:48 IST)

बिजली संकट को लेकर रेलवे ने रद्द कीं 42 यात्री गाड़ियां, कुछ जल्द ही बहाल होंगी

बिजली संकट को लेकर रेलवे ने रद्द कीं 42 यात्री गाड़ियां, कुछ जल्द ही बहाल होंगी - Railways canceled 42 passenger trains due to power crisis
नई दिल्ली। रेलवे ने ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की महत्वपूर्ण आपूर्ति की कमी से निपटने के लिए देश भर में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के वास्ते 42 यात्री रेलगाड़ियां रद्द कर दी है। रेलवे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इनमें से 40 रेलगाड़ियां 24 मई तक रद्द रहेंगी, बाकी दो को आठ मई तक बहाल कर दिया जाएगा।
 
पिछले कुछ सप्ताहों में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने वाली रेलवे ने अपने 86 प्रतिशत खाली रेक को बिजली संयंत्रों के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने में लगा दिया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, रद्द रेलगाड़ियों की कुल संख्या 40 है जिनमें पहले से रद्द रेलगाड़ियां शामिल हैं। कुल रद्द फेरों की संख्या 1081 है। ए फेरे 24 मई तक रद्द रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यद्यपि सबसे अधिक 34 प्रभावित रेलगाड़ियां दक्षिण पूर्व मध्य (एसईआर) रेलवे जोन की हैं, उत्तर रेलवे ने आठ रेलगाड़ियां रद्द की है जिन्हें आठ मई तक फिर से शुरू कर दिया जाएगा। कोयले को बिजली संयंत्रों तक पहुंचाने की कवायद के तहत 26 मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं जिनमें 16 विशेष यात्री रेलगाड़ियां या मेमू शामिल हैं। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस माह बिजली की मांग बढ़ेगी और इसलिए वह विभिन्न राज्यों में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की पर्याप्त आपूर्ति करना चाहती है।