शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. railways blamed local administration for amritsar accident
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (07:28 IST)

अमृतसर हादसा : रेलवे ने कहा भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार, नहीं दी गई थी कोई इजाजत

अमृतसर हादसा : रेलवे ने कहा भयानक हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार, नहीं दी गई थी कोई इजाजत - railways blamed local administration for amritsar accident
नई दिल्ली। दशहरे के मौके पर अमृतसर के पास हुए हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का वहां पटरियों पर एकत्र होना ‘स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का मामला’था और इस कार्यक्रम के लिये रेलवे द्वारा कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। 
 
अमृतसर प्रशासन पर इस हादसे की जिम्मेदारी डालते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को दशहरा कार्यक्रम की जानकारी थी और इसमें एक वरिष्ठ मंत्री की पत्नी ने भी शिरकत की। 
 
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी और हमारी तरफ से कार्यक्रम के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। यह अतिक्रमण का स्पष्ट मामला है और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 
 
इतनी भीड़ होने के बावजूद रेल चालक द्वारा गाड़ी नहीं रोके जाने को लेकर सवाल उठने पर अधिकारी ने कहा कि वहां काफी धुआं था जिसके कारण चालक कुछ भी देखने में असमर्थ था और गाड़ी घुमाव पर भी थी।
ये भी पढ़ें
अमृतसर हादसा : जश्न के माहौल में मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहे लोग, तभी 'मौत' बनकर आ गई ट्रेन