• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway railway rules
Written By

इन बदले नियमों से आरामदायक हो जाएगा आपका रेल सफर

इन बदले नियमों से आरामदायक हो जाएगा आपका रेल सफर - Railway railway rules
अब रेलवे यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए 1 जुलाई से नियमों में कई बदलाव करने जा रहा रहा है। यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने इन नियमों में बदलाव किए हैं। रेलवे के इन सुविधाओं के लिए आपको नियमों के बदलावों के बारे में भी जानना जरूरी है।
- वेटिंग लिस्ट की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।
 
- 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 प्रतिशत रुपए वापस किए जाएंगे।
- 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव लागू हो जाएंगे। सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी।
 
- 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा मिलने लगेगी। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि यात्रियों को मोबाइल पर टिकट मिल जाएगा। 
अगले पन्ने पर, अब नहीं होगी टिकटों की मारामारी...
 
 

- रेलवे अलग-अलग भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। अभी तक  हिन्दी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अलग भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

- रेलवे में टिकट की मारामारी से बचने के लिए 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। 
 
- भीड़भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरू करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।
अगले पन्ने पर, अब चलेंगी सुविधा ट्रेनें...
 
- रेल मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।
- रेलवे 1 जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।
- सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 प्रतिशत किराए की वापसी होगी। इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे।
 
अगले पन्ने पर, ट्रेन में मिलेगी बेफ्रिकी की नींद...
 

ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले उठने में काफी परेशानी आती है, लेकिन अब आप रेल में बेफिक्र होकर नींद निकालिए, क्योंकि अब आपका डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले जगाने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी। 
 
कई बार यात्री डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर उठ नहीं पाते और ट्रेन आगे निकल जाती है। इस परेशानी के निराकरण के लिए रेलवे ने वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है। यह नई सुविधा कुछ ही दिन पहले ही शुरू हुई है, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।
 
अगर आप रात के समय ट्रेन में सफर कर रहे हैं। रात में ही आपका डेस्टिनेशन स्टेशन आएगा, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 
 
अगले पन्ने पर, जानिए क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा...
 

रेल यात्रियों को डेस्टिनेशन आने पर जगाने वाली सुविधा को रेलवे ने वेकअप कॉल डेस्टिनेशन अलर्ट नाम दिया है। इस सुविधा को एक्टिवेट करने पर डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल पर अलार्म बजेगा।
 
ऐसे होगा एक्टिवेट : सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए अलर्ट टाइप करने के बाद पीएनआर नंबर टाइप करना होगा और 139 पर भेजना होगा। 139 पर कॉल करना होगा। कॉल करने के बाद भाषा चुनकर फिर 7 डायल करना होगा। 7 डायल करने के बाद पीएनआर नंबर डायल करना होगा। इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी
 
बजेगी मोबाइल की घंटी : इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी। यह घंटी तब-तक बजती रहेगी, जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी से कोई अनबन नहीं: रामदेव