रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलमंत्री की स्वीकारो‍क्ति, कोरोना और कुछ अन्य वजहों से रेल के राजस्व में आई कमी
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (22:42 IST)

रेलमंत्री की स्वीकारो‍क्ति, कोरोना और कुछ अन्य वजहों से रेल के राजस्व में आई कमी

Piyush Goyal | रेलमंत्री की स्वीकारो‍क्ति, कोरोना और कुछ अन्य वजहों से रेल के राजस्व में आई कमी
नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेल के राजस्व में पिछले 3 वर्षों में कमी आई है और यह मुख्य रूप से प्रस्थान स्थल से बैठने वाले यात्रियों की संख्या में कमी, कम ढुलाई तथा कोरोना महामारी के कारण हुआ है। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
गोयल ने कहा कि वर्ष में 2020-21 में इस साल जनवरी के आखिर तक यातायात से होने वाले राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 36,918.86 करोड़ रुपए तक गिरावट आई है और यह मुख्य रूप से कोरोना महामारी के कारण हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान CM ममता बनर्जी घायल, बोलीं- साजिश के तहत मुझे गिराया गया, मेरा पैर कुचला