गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi watches Vijender's title clash amid Modi chants
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 17 जुलाई 2016 (15:35 IST)

जब राहुल गांधी के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

Rahul Gandhi
शनिवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह का मैच देखने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल जब राहुल गांधी बॉक्सर विजेंदर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच मुकाबला देखने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम पहुंचे तो वहां भारी संख्या में लोग जमा थे। भीड़ ने राहुल गांधी को देखते ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे।
राहुल गांधी यहां इंडियन प्रीमियम लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ बैठे थे। मैच खत्म होने के बाद जब शुक्ला मैदान से बाहर निकले तो उन्हें भी इसी तरह के अनुभव का सामना करना पड़ा। हालांकि राहुल गांधी ने लोगों के इस व्यवहार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मैच खत्म होने के बाद मुस्कुराते हुए चले गए।
 
गौरतलब है कि इस मुकाबले को देखने के लिए ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और ऐक्टर रणदीप हुड्डा भी मौजूद थे। (एजेंसी)