शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi violates POCSO Act in Delhi minor rape case, NCPCR asks Twitter India to remove contentious tweet
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (18:22 IST)

Delhi Rape-Murder case : राहुल गांधी ने ट्विटर पर डाली पीड़ित परिवार की फोटो, NCPCR ने जारी किया नोटिस

Delhi Rape-Murder case :  राहुल गांधी ने ट्विटर पर डाली पीड़ित परिवार की फोटो, NCPCR ने जारी किया नोटिस - Rahul Gandhi violates POCSO Act in Delhi minor rape case, NCPCR asks Twitter India to remove contentious tweet
नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से शेयर की गई तस्वीर को लेकर बुधवार को ट्विटर इंडिया से कहा कि वह इस पोस्ट को हटाए तथा कांग्रेस नेता के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करे।
 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आयोग के इस कदम को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि बेहतर यह होता कि आयोग इस मामले में सरकार को नोटिस जारी कर पूछता कि देश की राजधानी में नौ साल की बच्ची के साथ इतनी जघन्य घटना कैसे हुई।
 
बाल आयोग की ओर से ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है।
 
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्विटर इंडिया को भेजा गया पत्र शेयर करते हुए ट्वीट किया कि एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पॉक्सो कानून का उल्लंघन करने पर एनसीपीसीआर ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर श्री राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं पोस्ट हटाने के लिए कहा है।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार को यहां उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात कर पूरी मदद का भरोसा दिलाया जिसकी पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची के परिवार ने उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
 
कांग्रेस नेता ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और न्याय के लिए इस रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।
 
एनसीपीसीआर के इस कदम के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ‘‘यह राजनीति से प्रेरित कदम है। बेहतर होता कि आयोग केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछता कि इतनी जघन्य घटना कैसे हुई।
 
उन्होंने कहा कि बच्ची के परिवार से मुलाकात का कई चैनलों ने प्रसारण किया। कई लोगों ने ट्वीट किया। क्या सबके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा? यह केंद्र सरकार की विफलता को छिपाने की कोशिश है।