गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi tweets on smriti irani, what he says
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (16:05 IST)

स्मृति ईरानी पर राहुल गांधी का ट्वीट, जानिए क्या बोले?

स्मृति ईरानी पर राहुल गांधी का ट्वीट, जानिए क्या बोले? - rahul gandhi tweets on smriti irani, what he says
Rahul Gandhi on smriti irani : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ALSO READ: स्मृति ईरानी को क्यों खाली करना पड़ा दिल्ली वाला बंगला
 
राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।'
 
उन्होंने कहा कि लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। उन्होंने यह अपील ऐसे समय की है जब ईरानी के अपना आधिकारिक आवास खाली किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ तंज कसने वाली टिप्पणियां की हैं।
 
इस पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह अब तक का सबसे कपटपूर्ण संदेश है। कांग्रेस नेताओं को भेड़ियों के झुंड की तरह उस महिला पर छोड़ देने के बाद, जिसने अमेठी में उसे हराया और उसके अहंकार को चूर-चूर कर दिया, यह बहुत बढ़िया है। यह सब बकवास इस तथ्य को नहीं छीन सकता कि स्मृति ईरानी ने बालक बुद्धि को अमेठी छोड़ने के लिए मजबूर किया।
 
गौरतलब है कि ईरानी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर मिली पराजय के बाद अपना आधिकारिक आवास खाली किया है। उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने पराजित किया।
 
ये भी पढ़ें
25 जून को हर साल मनेगा संविधान हत्या दिवस, कांग्रेस ने साधा निशाना