PM मोदी के राष्ट्र संबोधन से पहले राहुल गांधी ने दी इस बात की गारंटी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री बड़ा ऐलान कर सकते हैं। संबोधन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्रीजी, आप अपने 6 बजे के संबोधन में कृपया देश को बताइए कि किस तारीख तक आप चीनियों को भारतीय सीमा से बाहर निकाल फेंकेगे। आपका धन्यवाद।
राहुल गांधी ने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि पीएम मोदी चीन वाले मामले पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे।