मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targets Modi on hunger
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (17:39 IST)

भूख सूचकांक में भारत की स्थिति पर राहुल ने मोदी को घेरा

भूख सूचकांक में भारत की स्थिति पर राहुल ने मोदी को घेरा - Rahul Gandhi targets Modi on hunger
नई दिल्ली। वैश्विक भूख सूचकांक सूची में भारत का स्थान नेपाल तथा बांग्लादेश जैसे गरीब देशों से भी नीचे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनकी सरकार देश के लोगों का पेट भरने में नाकाम रही है।
 
 
गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया- 'चौकीदार ने भाषण खूब दिया/ पेट का आसन भूल गए/ योग-भोग सब खूब किया/ जनता का राशन भूल गए।'
 
इस तुकबंदी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने वैश्विक भूख सूचकांक को लेकर जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वह रिपोर्ट भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि भारत में भूख गंभीर समस्या है और 119 देशों के भूख सूचकांक में भारत 103वें पायदान पर है। इस क्रम में नेपाल और बांग्लादेश जैसे गरीब मुल्कों की स्थिति भारत से बेहतर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- सिद्धू को बर्खास्त करें व दक्षिण भारतीयों से माफी मांगें