सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's Gotra controversy
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 नवंबर 2018 (13:07 IST)

पुष्कर के बह्मा मंदिर में पूजा के दौरान राहुल गांधी ने किया गोत्र का खुलासा...

पुष्कर के बह्मा मंदिर में पूजा के दौरान राहुल गांधी ने किया गोत्र का खुलासा... - Rahul Gandhi's Gotra controversy
गोत्र को लेकर कई बार भाजपा के निशाने पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा के दौरान इसका खुलासा कर दिया। प्रचार के लिए राजस्थान दौरे पर गए राहुल गांधी ने विधिवत पूजा के दौरान अपने गोत्र का नाम उजागर किया।


समाचार चैनलों के मुताबिक पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की। राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के दर पर माथा टेक कर की। इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए।

राहुल गांधी के गौत्र को लेकर भाजपा उन पर कई बार निशाना साध चुकी है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर उनका गोत्र न बताने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।