शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi praises Modi for surgical strikes in PoK
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (14:25 IST)

राहुल गांधी ने की नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ

राहुल गांधी ने की नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ - Rahul Gandhi praises Modi for surgical strikes in PoK
सीमा पार भारतीय सेना द्वारा किए गए आतंकी गुटों पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि मोदीजी ने ढ़ाई साल में पहली बार एक प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है। मोदी को मेरा पूरा समर्थन है, कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ प्रधानमंत्री की कार्रवाई बिल्कुल सही है।
गौरतलब है कि भारत ने अपनी तरह की पहली कार्रवाई में बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों पर निशाना साधकर सर्जिकल हमले किए। इसके साथ सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया।
 
कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी कि उरी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बिना सजा नहीं छोड़ा जाएगा। रक्षा सूत्रों ने आज कहा कि भारतीय सेना के विशेष बलों ने 28 और 29 सितंबर की दरमियानी रात लगभग पांच घंटे तक चले अभियान में नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर सवार और जमीनी बलों का इस्तेमाल किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अदनान सामी ने किया भारतीय सेना को सलाम, पाक को दिखाया आईना