गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Adnan Sami, India Pakistan Surgical Strike
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (15:04 IST)

अदनान सामी ने किया भारतीय सेना को सलाम, पाक को दिखाया आईना

अदनान सामी
हाल ही में भारतीय नागरिक बने संगीतकार और गायक अदनान सामी ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक (लक्ष्यभेदी हमला) पर प्रधानमंत्री और सेना को बधाई दी है और साथ ही पाकिस्तान को आइना भी दिखाया है। 
 
अदनान को हाल ही में भारतीय नागरिकता मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'आतंकवाद के खिलाफ बेहद शानदार, सफल और सूझबूझ भरे स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और हमारी सेना के वीर जवानों को बहुत बहुत बधाई।
 
इसके कुछ घंटों बाद अदनान ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा, मेरे पिछले ट्वीट से पाकिस्तानी नाराज़ हो गए। उनकी नाराज़गी साफ जाहिर करती है कि वे भी पाकिस्तान और आतंकवाद को एक ही मानते हैं।